

हमारे शहर उरई के दयानंद वैदिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के केम्पस में एक अखिल भारतीय शोध सेमिनार का आयोजन 26 तथा 27 सितम्बर 2009 को किया जाना प्रस्तावित है। इसमे उच्च शिक्षा जगत के शिक्षाविदों, साहित्यकारों, पर्यावरणविदों , मनोवैज्ञानिकों एवं वैज्ञानिकों के बीच एक सार्थक चिंतन - मनन एवं परिचर्चा में आप और आपके विचार आमंत्रित हैं।
अपने शोध पत्र
उक्त ई-मेल पर भेज सकते हैं।
.jpg)
09670732121, 09415924888,
09736113667 (शिमला हिमाचल प्रदेश - 31 जुलाई से 01 सितम्बर 2009 तक)